रिपोर्ट:आयुष गुप्ता छोटू,औरैया- दो जिलों की सीमा का दंश झेलने वाले औरैया जिले के कंचौसी कस्बा निवासी एंव मौजूदा समय में तहसीलदार का पदभार देख रहे अमित गुप्ता को मंगलवारर को शासन द्वारा जारी की गई प्रोन्नति सूची में डिप्टी कलेक्टर यानि की एसडीएम बनाया गया है। उनकी इस सफलता पर कंचौसी कस्बे में खुशी की लहर है। यह अलग बात हैं कि कोविड काल के बाद उन्हें नवीन तैनाती दी जाएगी। फ़िलहाल सभी पदोन्नत तहसीलदार उसी ज़िले में SDM के रूप में काम देखते रहेंगे। आपको बता दें कि कंचौसी कस्बे के स्वतंत्रता सैनानी स्व.छोटेलाल गुप्ता के पौत्र डा.प्रेमचन्द्र गुप्ता के सुपुत्र अमित गुप्ता भी जो कि मौजूदा समय में तहसीलदार थे अब प्रोन्नत सूची में डिप्टी कलेक्टर,उपजिलाधिकारी बन गए हैं। इससे पहले आगरा,मथुरा,बिल्हौर,शाहजहांपुर,कानपुर नगर में तहसीलदार रह चुके। अमित गुप्ता के एसडीएम बनने पर कस्बे में खुशी की लहर दौड़ गयी।अमित गुप्ता अपने तीन भाइयों में ज्येष्ठ है। इनसे छोटे दोनो भाई अतुल पोरवाल डिप्टी कमिश्नर वाणिज्यकर लखनऊ में तैनात है।सबसे छोटे भाई आशीष पोरवाल असिस्टेन्ट कमिश्नर लखनऊ में ही तैनात है। कंचौसी कस्बे का ही नहीं तीनों भाईयो ने ही नही पूरे जनपद का मान बढ़ाया हैं। कंचौसी क्षेत्र में जब अमित गुप्ता के एसडीएम बनने की खबर मिली तो पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।
औरैया के “लाल” अमित गुप्ता बने एसडीएम Auraiya
औरैया टाइम्स एक क्षेत्रीय हिंदी न्यूज़ पोर्टल है,हम अपने जनपदवासियो को जनपद की प्रत्येक छोटी से छोटी एवं बड़ी से बड़ी खबर से रूबरू करवाने का प्रयाश करते है और खबर की सत्यता की जाँच करके के ही अपने पाठको तक पहुंचाते हैं | यदि आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं या अपना लेख वेबसाइट पे पब्लिश करवाना चाहते हैं तो हमें (auraiyatimes.in@gmail.com)
Leave a comment
Leave a comment