औरैया: जनपद में ही नहीं प्रदेश की अन्य सीटों पर भी जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख पद पर समाजवादी पार्टी का कब्जा होगा और यही चुनाव आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा के चुनाव का रास्ता साफ करेगा। यह कहना है कि समाजवादी पार्टी युवजन सभा के विधानसभा अध्यक्ष ऋषभ त्रिपाठी का। उन्होंने आगे कहा मौजूदा योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार से जनता पूरी तरह त्रस्त है और इसका जवाब आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता सपा को भारी बहुमत से जीता कर देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। त्रिपाठी ने अभी हाल में ही हुए पंचायत चुनाव का उदाहरण देते हुए का इस चुनाव में ही जनता ने भाजपा को सिरे से नकार दिया है,औरैया में 4 सीट ही भाजपा जीत सकी। अब जब जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पद का चुनाव होगा तो उन चुनावों में भी सपा के प्रत्याशी भारी बहुमत से जीतेगे। उन्होंने जिला पंचायत सदस्य चुनकर आए सभी सपा उम्मीदवारों को बधाई दी है। साथ ही अपनी टीम के सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से अपील की है कि पार्टी जिसे जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर अधिकृत प्रत्याशी बनाए उसे जिताने का सभी लोग काम करें।
जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर होगा सपा का कब्जा Auraiya Jila Panchayat
औरैया टाइम्स एक क्षेत्रीय हिंदी न्यूज़ पोर्टल है,हम अपने जनपदवासियो को जनपद की प्रत्येक छोटी से छोटी एवं बड़ी से बड़ी खबर से रूबरू करवाने का प्रयाश करते है और खबर की सत्यता की जाँच करके के ही अपने पाठको तक पहुंचाते हैं | यदि आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं या अपना लेख वेबसाइट पे पब्लिश करवाना चाहते हैं तो हमें (auraiyatimes.in@gmail.com)
Leave a comment
Leave a comment