डेस्क: राम मन्दिर निधि समर्पण अभियान में राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ के विभाग सह संपर्क प्रमुख अखिलेश कटियार व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद औरैया जिला संगठन मंत्री कृष्ण मुरारी,जिला संयोजक सोमू सबिता फफूंद नगर मंत्री विमल अवस्थी के द्वारा रामकुमार भारती महाविद्यालय में अभियान चलाया।
जिसमें महाविद्यालय प्रबंधन मुकेश भारती जी ने 11000 रुपए का भगवान श्रीराम मन्दिर निधि समर्पण में चेक अखिलेश कटियार,कृष्ण मुरारी को सौंपा,विद्यालय के स्टाप ने 100 सौ सौ रुपए समर्पण करने वाले प्राचार्य डॉ विवेक शर्मा जी,डॉ सौरभ तिवारी,प्रो. नेहा गुप्ता,डॉ रंजन,प्रो. संतोष कुमारी,इंद्रपाल,व विद्यालय के छात्र छात्रओं ने भी 10 रुपए का निधि समर्पण में योगदान दिया।