
औरैया: आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद औरैया के द्वारा तहसील दिवस पर जिलाधिकारी महोदय को पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन पत्रों में सस्पेक्ट छात्रों के प्रत्यावेदन सस्पेक्ट कारण के सापेक्ष उनमें अभिलेख लगाकर पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में ना जमा करने के लिए ज्ञापन दिया गया।
जिलाधिकारी महोदय ने समाज कल्याण अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को तुरंत कार्यवाही करने को कहा। अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी का वेतन रोकने का आदेश दिया जब तक इस समस्या का निराकरण नहीं होता तब तक वेतन रोकने का आदेश दिया। जिसमें जिला संगठन मंत्री कृष्ण मुरारी, जिला संयोजक सोमू सबिता, जिला सह संयोजक मोहित सिंह, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य राहुल शर्मा, तहसील संयोजक शिवगोपाल, नगर मंत्री पदमेश शुक्ला , तान्या खान, वंदना पाल, नेहा प्रजापति, योगेन्द्र कुमार, खालिद, अश्वनी केवट आधा सैकड़ा से ज्यादा छात्र छात्राएं मौजूद रहे ।
रिपोर्ट- सोमू सविता