CSK VS DC IPL 2021: भारत का त्योहार यानी आईपीएल का शुभारंभ हो चुका है। वीवो आईपीएल(Vivo IPL) के पहले ही मैच रोमांच की सारी हदे पार कर गयी, मैच की आखिरी बॉल पर बैंगलोर ने मुंबई को दो विकेट से हराया। दूसरी ओर आज एक और शानदार मुकाबला दिल्ली और चेन्नई के बीच हो रहा है। जहां दिल्ली की टक्कर होगी तीन बार की विजेता चेन्नई से हो रही है। गुरु और शिष्य की यह जंग मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेली जा रही है। श्रेयस अय्यर की गैैरमौजूदगी में दिल्ली की कमान ऋषभ पंत के कंधों पर है।
चेन्नई की खराब शुरुआत फाफ डुप्लेसिस हुए शून्य पर आउट
चेन्नई की टीम को दूसरे ही ओवर में पहला बड़ा झटका लगा है। चेन्नई के सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस को आवेश खान ने अपने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर एलबीडब्लू कर दिया। डुप्लेसिस बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।वंही दूसरी ओर ऋतुराज भी कुछ खास नही कर सके ,मात्र 5 रन बनाकर पवेलियन की ओर रवाना हुए।
सुरेश रैना का अर्धशतक, मोइन अली ने भी खेली उपयोगी पारी
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रहे सुरेश रैना ने आज अपनी टीम के लिए आक्रामक पारी खेली। विकेटों के पतन के बीच रैना ने 36 गेंदों पर 54 रनों की अहम पारी खेली जिसमे उन्होंने 3 चौके व 4 छक्के भी लगाए। मोइन अली ने भी 4 चौके व 2 छक्कों की मदद से 24 गेंदों में 36 रनों की उपयोगी पारी खेली
धोनी नही खोल सके खाता
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने करोड़ो लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। 16 वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे धोनी बिना खाता खोले आवेश खान की गेंद पर बोल्ड आउट हुए।
जड़ेजा व सैम करन ने खेली आक्रामक पारी,टीम का स्कोर 190 के करीब पहुंचाया
सैम करन ने 15 गेंदों पर 4 चौके व 2 छक्कों की मदद से 34 रन व जडेजा ने 17 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 26 रनों की पारी खेल टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।
आवेश खान व वोक्स को मिली दो-दो सफलताएं
वोक्स ने 3ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये वंही आवेश खान ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट अर्जित किए। इसके अतिरिक्त अश्विन व टॉम करन को भी एक एक सफलता मिली। ये दोनों गेंदबाज काफी महंगे भी साबित हुए। अश्विन ने 47 रन ,तो वंही करन ने 40 रन लुटाए।
अमित मिश्रा का दिल्ली के लिए आज 100 वां मैच
क्रिस वोक्स और टॉम करन ने आज दिल्ली के लिए डेब्यू किया। जबकि स्पिनर अमित मिश्रा आज अपना 100वां मुकाबला खेल रहे हैं।