औरैया: आज दिनांक 07.04.2021 को कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय औरैया श्री सुनील कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक महोदया औरैया श्रीमती अपर्णा गौतम द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में सभी अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश देते हुए कहा कि अधिक सैंपलिंग कराई जाए तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने व मास्क लगाने के लोगों को जागरूक किया जाए और अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण किया जाए।जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा गया कि लोगों को जागरूक करने के लिए चल वाहनों द्वारा लोगों को जागरूक किया जाए कि वह सामाजिक दूरी व मास्क लगाएं। कंटेनमेंट जोन व हॉटस्पॉट जोन एरिया में भी चल वाहनों द्वारा द्वारा लोगों को जागरूक किया जाए कि वह बाहर अनावश्यक ना निकले।
इस दौरान एडीएम प्रशासनिक श्रीमती रेखा एस चौहान, एडीएम न्यायिक श्री एमपी सिंह, सीएमओ श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव व अन्य प्रशासनिक अधिकारी व स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।