ICC Women world Cup 2022: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2022 में होने वाले महिला विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। 4 मार्च से 3 अप्रैल के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन न्यूजीलैंड में होगा।यह महिला विश्व कप का 11वां संस्करण होगा।इस वर्ल्ड कप में 8 टीमें भाग लेंगी एवं टूर्नामेंट में कुल 31 मैच खेले जाएंगे।
भारतीय टीम 6 मार्च को खेलेगी अपना पहला ODI मैच
भारतीय महिला क्रिकेट टीम 6 मार्च से अपने इस अभियान की शुरुआत करेगी। यह मुकाबला किससे होगा अभी यह स्पष्ट नहीं है। अभी तक भारत के साथ साथ ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीकी टीमें ही वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर पाईं हैं।टूर्नामेंट की बाकी तीन टीमें कौन होगी ,इसका फैसला आना अभी बाकी है।