India vs Australia T20: वन डे सीरीज गँवाने के बाद भारतीय टीम ने T-20 सीरीज के अभी तक के खेले गए दोनों मुकाबले जीतकर श्रृंखला अपने नाम कर चुकी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की T-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार को सिडनी में खेला जाएगा। सीरीज जीतने के बाद आत्मविश्वास से भरी हुई टीम इंडिया आज मैच खेलने उतरेगी। भारतीय टीम का इरादा कंगारुओं का सूपड़ा साफ करने पर रहेगा। भारतीय टीम के सभी खिलाडी लय में दिख रहे हैं। लोकेश राहुल और शिखर धवन टीम को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं, वंही मध्यक्रम में कप्तान कोहली,अय्यर और हार्दिक पंड्या भी टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेल रहे हैं। टीम के सभी खिलाड़ी आईपीएल खेल कर आये हुए हैं, और वो हर एक स्थिति को समझने में भलीभांति वाकिफ है,जिसका फायदा टीम इंडिया को मिल रहा है।
कब और कहां होगा मैच?
तीसरा और अंतिम T-20 मुकाबला सिडनी के मैदान में 1 बजकर 40 मिनट पर प्रसारित होगा। बल्लेबाजी के अनुकूल इस पिच पर जमकर रन बरसने की उम्मीद रहेगी।
मैच का लाइव प्रसारण
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही T-20 श्रृंखला के मैचो का लाइव प्रसारण Sony Sports Network पर देख सकते है। अंग्रेजी में कमेंट्री सुनने के लिए आप SONY SIX और SONY TEN 1 पर जा सकते हैं, जबकि हिंदी में कमेंट्री सुनने के लिए आप SONY TEN 3 पर लाइव मैच देख सकते हैं।
कँहा देखे लाइव स्ट्रीमिंग
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही T-20 मैचो की लाइव स्ट्रीमिंग Sony Liv app पर देख सकते हैं।