थाना बेला पुलिस ने वोटरों को लुभाने के इरादे से शराब वितरण करने वाले प्रत्याशी के भाई को बड़ी मात्रा में देशी शराब के साथ पकड़ा

औरैया- जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा वोटरों को लुभाने के लिये देशी शराब ठेकों  से शराब लाकर वितरित किये जाने की शिकायतों पर थाना बेला पुलिस व आवकारी पुलिस टीम औरैया ने संयुक्तरुप से चेकिंग अभियान चलाया चेकिंग के दौरान वांधमऊ से कुर्सी रोङ पुर्वा प्यारी तिराहे पर एक युवक को मोटर साइकिल नं0 UP 79F 7481 पर 4 कार्टून 1 वोरी में कुल 180 क्वार्टर ग्राम सभा अलीपुर में प्रधान पद प्रत्याशी विजयपाल के पक्ष में वोटरों को लुभाने के इरादे से वितरण करने के लिये ले जाते हुये युवक को गिरफ्तार किया । पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी राजकुमार नें वताया  कि उसका सगा भाई विजयपाल ग्राम सभा अलीपुर से प्रधान पद का प्रत्याशी है इसलिये वह शराव वांधमऊ ठेका से 4 कार्टून कुल 180  क्वाटर, 12600 रुपये में खरीदकर वोटरों को वितरित करने के लिये मोटर साइकिल नम्वर UP 79F 7481 से  ले जा रहा था । उसने यह भी बताया कि होल मार्क सेल्समैन द्वारा हटाये गए थे । देशी शराब ठेका वांधमऊ की अनियमितताओं के सम्वन्ध  में आबकारी निरीक्षक ने एक रिपोर्ट अलग से जिलाधिकारी महोदय को भेजने कि बात कही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *