Syed Mushtaq Ali Trophy:कोरोना महामारी के बाद भारत में हुई क्रिकेट की वापसी

Syed Mushtaq Ali Trophy:जब से देश मे कोरोना जैसी महामारी का आगमन हुआ है ,तब से क्रिकेटप्रेमी भारत मे मैच देखने से वंचित थे। लेकिन अब भारत में घरेलू क्रिकेट शुरू होने की घोषणा हो चुकी है।भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अपने घरेलू सत्र की शुरुआत सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी T-20 टूर्नामेंट से करने जा रही है।

इस टूर्नामेंट का आगाज 10 जनवरी से होगा एवं अंतिम मैच 31 जनवरी को खेला जाएगा।बीती रात बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सभी राज्य इकाईयों को ईमेल करके बताया है, कि घरेलू सत्र की शुरुआत मुश्ताक अली ट्राफी से होगी। इस टूर्नामेंट में खेलने वाली टीमों के वेन्यू कौन से होंगे, इस बारे में अभी स्पष्टतया नही है।

अन्य टूर्नामेंटों की अपेक्षा सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट को मिली प्राथमिकता

कोरोना महामारी के दौरान सभी राज्य संघों ने टूर्नामेंट खेलने के लिए सहमति जताई थी।सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के अलावा रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भी बराबर सुझाव आए थे, लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी को ही फिलहाल अभी प्राथमिकता दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *