India vs Australia 1st T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले T-20 मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 162 रनों का लक्ष्य दिया था ,जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 7 विकेट खोकर 150 रन बनायें। ऑस्ट्रेलिया की ओर से फिंच,शॉर्ट और हेनरिक्स ने क्रमशः 35,34 व 30 रनो का योगदान दिया।
गब्बर फेल,लोकेश राहुल का अर्धशतक
भारत की ओर से शिखर धवन और केेएल राहुल पारी की शुरुआत की। शिखर धवन एक रन ही बनाकर स्टार्क की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। वंही लोकेश राहुल ने सधे हुए अंदाज में पारी की शुरुआत की।उन्होंने अपनी इस पारी में 40 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके व 1 छक्के की मदद से 51 रन की पारी खेली।
कोहली ने किया निराश ,नही चला बल्ला
विराट कोहली के रूप में पारी के सांतवे ओवर में भारत का सबसे बड़ा विकेट गिरा।अपना पहला ओवर फेंक रहे युवा लेग स्पिनर मिचेल स्वैप्सन ने अपनी ही गेंद में आसान सा कैच लपका। कोहली अपनी इस पारी में केवल 9 रन ही जोड़ सके।
सैमसन,हार्दिक एवं मनीष मिलकर जोड़ सके मात्र 41 रन
अच्छे टच में दिख रहे संजू ने कवर के ऊपर से मारने की फिराक में हेनरिक्स को अपना विकेट दे बैठे।संजू सैमसन 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।मनीष पांडेय भी 2 रन बनाकर जाम्पा का शिकार हुए। वंही हार्दिक पंड्या 1 छक्के की मदद से 16 रनो की पारी खेल हेनरिक्स की गेंद पर स्मिथ को कैच थमा बैठे।
जड़ेजा का जलवा,खेली 44 रनो की आक्रामक पारी
रवींद्र जडेजा ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। विपरीत परिस्थितियों में जड़ेजा ने 23 गेंदों में 5 चौके व 1 छक्के की मदद से 44 रन बनाए।
हेनरिक्स को मिले सर्वाधिक 3 विकेट
आलराउंडर हेनरिक्स ने 22 रन खर्च करके तीन सफलताएं प्राप्त की।तेज गेंदबाज स्टार्क को 2 एवं स्पिनर जाम्पा के खाते में 1 विकेट आया।
ऑस्ट्रेलिया को मिली अच्छी शुरूआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही।फिंच ने शॉर्ट के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की। चहल ने फिंच को 35 रन के स्कोर पर आउट कर पवेलियन भेज दिया।दूसरी ओर से खेलते हुए आर्की शार्ट ने कुछ देर पारी को संभाले रखा लेकिन अपना पहला T-20 खेल रहे नटराजन ने पंड्या के हाथों कैच कराके ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका दिया।
नही चला स्मिथ और मैक्सवेल का बल्ला
स्टीव स्मिथ और मैक्सवेल अपनी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सके।दोनो ही बल्लेबाज क्रमशः 12 और 2 रन बनाके पवेलियन की ओर रवाना हो गए।मैक्सवेल के रुप मे नटराजन ने अपना पहला T20 विकेट अपने नाम किया।
नटराजन, चहल ,चाहर और सुंदर की अच्छी गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया नतमस्तक
T20 में डेब्यू कर रहे आईपीएल के यॉर्कर किंग नटराजन ने अपने पहले ही मैच में 30 रन देकर 3 विकेट निकाले।वंही जडेजा की जगह खेल रहे चहल ने केवल 25 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये।हालांकि वाशिंगटन सुंदर को कोई विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बांधे रखा और रन बनाने को तरसते रहे। सुंदर ने केवल 16 रन दिए। राहुल चाहर ने भी 29 रन देकर हेनरिक्स(30) के रूप में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की।