रिपोर्ट:आयुष गुप्ता(छोटू)
औरैया: भाजपा द्वारा किसानों के पक्ष में गलत बिल पास करने के विरोध में जहां सपाइयों ने किसान यात्रा निकाली वही प्रदर्शन कर अपनी गिरफ्तारी भी दी। सपाइयों का कहना था भाजपा सरकार किसान विरोधी है।
सपा जिला अध्यक्ष राजवीर यादव ने कहा कि केंद्र की भाजपा और प्रदेश की योगी सरकार जनता को छलने का काम कर रही है।
यह देश किसानों पर ही टिका है इसलिए हम सभी किसानों के साथ हैं। युवजन सभा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने भी किसानों को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया और कहा कि उनकी हर लड़ाई में वह कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। विधानसभा अध्यक्ष अवधेश भदौरिया एवं मीडिया प्रभारी अमित यादव ने भी किसान यात्रा में बढ़ चढ़कर भाग लिया और जमकर भाजपा सरकार के खिलाफ भड़ास निकाली। किसान यात्रा के जरिए सपाइयों ने अपनी गिरफ्तारी भी दी। जोशीले नारे के साथ बसों से रवाना हुए। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स भी जगह-जगह तैनात एक ज्ञापन भी सपाइयों ने सौंपा।
किसानों के समर्थन में सपाइयों ने किया प्रदर्शन

औरैया टाइम्स एक क्षेत्रीय हिंदी न्यूज़ पोर्टल है,हम अपने जनपदवासियो को जनपद की प्रत्येक छोटी से छोटी एवं बड़ी से बड़ी खबर से रूबरू करवाने का प्रयाश करते है और खबर की सत्यता की जाँच करके के ही अपने पाठको तक पहुंचाते हैं | यदि आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं या अपना लेख वेबसाइट पे पब्लिश करवाना चाहते हैं तो हमें (auraiyatimes.in@gmail.com)
Leave a Comment