
रिपोर्ट: सतेन्द्र सिंह सेंगर
दिबियापुर: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी औरैया चंदाना राम इकबाल यादव एवं खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र प्रताप सिंह विकासखंड सहार के संयुक्त निर्देशन में संकुल केंद्र मान धवन में संकुल शिक्षकों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ए.आर.पी. अरुण कुमार यादव के सहयोग से सभी शिक्षक संकुलों राज नारायण , अशोक राजपूत, अमित कुमार दोहरे ,विपिन यादव एवं राजेश कुमार यादव का दिसंबर माह का डाटा कैप्चर फॉर्म भरवाया गया। बैठक में राज्य संदर्भ समूह सदस्य सुनील दत्त राजपूत ने ए.आर.पी. के माध्यम से सभी शिक्षक संघ लोगों के की परफॉर्मेंस इंडिकेटर निर्धारित किए गए एवं उन्हें तदनुसार दिसंबर माह में कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। राज्य संदर्भ समूह सदस्य अलका यादव ने सभी शिक्षकों अभिभावकों को रीडर लॉन्ग है एवं दीक्षा एप के प्रयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
ए आर पी सुबोध कुमार ने ई पाठशाला संचालन एवं फेस टू के बारे में शैक्षणिक सामग्री का अब आप को वोट किस प्रकार वितरण किया जाए विस्तृत से चर्चा की।सभी संकुल शिक्षकों ने अपने-अपने की- परफॉर्मेंस को निर्धारित समय में पूर्ण करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ सहायक अध्यापिका मिथिलेश कुमारी, कपिल देव यादव, प्रदीप कुमार, निलेश कुमार,सुधा सिंधु,समर सिंह,प्र. अ.प्राथमिक बाविता गुप्ता,संजय तिवारी प्र.अ. आदि उपस्थित रहे।