विशेष

Lucknow: टेंडर पॉम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में हुआ निःशुल्क शिविर का आयोजन, मरीजों ने लिया उचित परामर्श

Lucknow में स्थित टेंडर पाम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में रविवार के दिन निःशुल्क शिविर का आयोजन हुआ, जहाँ दिमाग एवं रीढ़ से संबंधित मरीजों को उचित परामर्श और जाँच का लाभ दिया गया। वहीं इस दौरान डॉ वीके अग्रहरी (MBBS, न्यूरोसर्जन) उपस्थित रहे, जिन्होंने मरीजों को देखते हुये उन्हें जाँच और उनकी बीमारियों के हिसाब से उचित सलाह देते हुये, उनकी समस्याओं का निदान किया।

बता दें कि टेंडर पॉम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में समय समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन होता रहता है, जिससे आसपास के मरीज इसका लाभ लेते रहते है।

Show More
Back to top button