September 23, 2023
dream 11 ipl-13 2020

Dream11 IPL-13 2020 : आईपीएल के 13 वें सीजन का आयोजन यूएई में 19 सितम्बर से शुरू हुआ एवं फाइनल मैच 10 दिसम्बर को मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के मध्य दुबई के मैदान में खेला गया।मुम्बई ने फिर एक बार ये खिताब अपने नाम किया। मुम्बई ने  ट्रॉफी के साथ-साथ 20 करोड़ रु की धनराशि  एवं उपविजेता रही दिल्ली की टीम ने 12 करोड़ रु की धनराशि  पुरुस्कार के रूप में अर्जित की।

आइए देखते  हैं  IPL-13 में किस खिलाड़ी ने किस अवॉर्ड को अपने नाम किया-

IPL-13 इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के ओपनर बल्‍लेबाज देवदत्‍त पडिक्‍कल को इस सत्र का इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का खिताब दिया गया। देवदत्त पडिक्कल के बल्ले से 15 मैचों में 473 रन निकले जिसमें 5 अर्धशतक शामिल थे।

IPL-13 फेयरप्‍ले अवॉर्ड

आईपीएल के प्रत्येक सीजन के बाद एक टीम को फेयर प्ले अवॉर्ड दिया जाता है। ये अवॉर्ड उस टीम को प्राप्त होता है, जिसने टूर्नामेंट में खेल भावना को बनाए रखा। इसमें टीम के हर खिलाड़ी की हर एक गतिविधि पर नजर रखी जाती है।किस खिलाड़ी के प्रति उसका कैसा व्यवहार है ।इस बार यह खिताब मुंबई इंडियंस की टीम को दिया गया। मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोहित शर्मा ने यह अवॉर्ड हासिल किया।

IPL-13 गेम चेंजर ऑफ द सीजन

किंग्‍स इलेवन पंजाब के कप्‍तान ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल को गेम चेंजर ऑफ द सीजन अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया। उन्होंने कई शानदार पारियां अपनी टीम के लिए खेली, जिसके लिए उन्‍हें इस अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया। लोकेश राहुल की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या ने यह अवॉर्ड लिया।

IPL-13 सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन

मुंबई इंडियंस के आक्रामक बल्लेबाज किरोन पोलार्ड का स्‍ट्राइक रेट 191.42 रहा, जो इस सीजन का सबसे अच्छा था। अपने जबरदस्त शॉट के चलते किरोन पोलार्ड को इसके लिए अल्‍ट्रोज कार उपहार में मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *