September 23, 2023
यातायात माह जागरूकता कार्यक्रम औरैया

रिपोर्ट: सतेन्द्र सिंह सेंगर
औरैया: गुरुवार को पुलिस अधीक्षक सुनीति सिंह जी  के नेतृत्व में शहर के खानपुर बाईपास पर नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया शहर के ही नयन ज्योति आई केयर हॉस्पिटल की टीम द्वारा चालकों और परिचालकों के आंखों की निशुल्क जांच कर दवाई वितरण की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि क्षेत्रधिकारी यातायात सुरेन्द्र नाथ यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर की वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर पीटीओ रिहाना बानो और डॉo मनीष वर्मा रहे। क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र नाथ यादव ने बताया कि ये शिविर आंखों के जांच के लिए लगाया गया है क्योंकि चालक के लिए सबसे जरूरी है उसकी नजर यदि आपको दृष्टि दोष है तो आप अपने साथ कई जिंदगियों की जान खतरे में डाल सकते है इसलिए समय समय पर अपने आंखों की जांच कराते रहे और सुरक्षित रहे। विशिष्ट अतिथि रिहाना बानो ने चालको के साथ साथ आमजन से भी सड़कों पर सुरक्षित ढंग से चलने का और जिम्मेदारी से नियमों का पालन करने का निवेदन किया जिससे आप अपने परिवार के साथ सदैव सुरक्षित रहें ।

यातायात प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि लगभग 65 चालक एवं  परिचालकों की  जांच हुई है जिसमे कुछ चालक रोडवेज से हैं उन्हें चिकित्सों द्वारा निशुल्क दवाई भी वितरण की गई है तो वहीं दूसरी ओर शहर के मुख्य स्थानों पर वाहन चेक कर उनके चालान भी किये गए है। शिविर के मुख्य चिकित्सक मनीष वर्मा ने बताया कि ज्यादातर चालकों में दृष्टि दोष,खुजली,पानी कीचड़ आंसू जैसी कमी पाई गई उन्हें मुफ्त दवा देकर समय समय जांच कराने को कहा है यह बीमारियां सड़कों पर चलते धूल मिट्टी के कारण बनती है जिससे सतर्कता ही उपाय है। यातायात प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण का स्वागत किया। यातायात माह नवम्बर कार्यक्रम संयोजक विक्रान्त दुबे संचालक दिग्विजय सिंह सहित धीरज पटेल,आशीष सचान,राजेश कुमार,होशियार सिंह,अखिलेश आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *