September 23, 2023
India vs Australia 2nd ODI 2020

India vs Australia 2020: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3 मैचो की एकदिवसीय श्रृंखला का दूसरा मुकाबला कल रविवार के दिन सिडनी में ही खेला जाएगा। पहले मैच में मिली करारी हार के बाद सीरीज में बने रहने के लिए भारतीय टीम को हर हाल में यह मैच जीतना होगा। भारतीय टीम फिलहाल अभी ऑस्ट्रेलिया से 0-1 पिछड़ी हुई है।

पहले मुकाबले में मिली थी करारी हार

सीरीज का पहला मुकाबला भी सिडनी में खेला गया था, जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से हराया था। कप्तान एरॉन फिंच और स्टीव स्मिथ के तूफानी शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 375 रनो का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में भारतीय टीम 8 विकेट खोकर 308 रन ही बना सकी थी।

सिडनी में प्रदर्शन नही है अच्छा

सिडनी में टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा नही है। भारत ने यँहा अब तक कुल 21 मैच खेले हैं, जिसमें  सिर्फ 5 मैचों में ही जीत मिली सकी है। वहीं 15 मैचो में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा। एक मैच का परिणाम बेनतीजा रहा।

फिंच ,वार्नर और स्मिथ को पवेलियन भेजना बड़ी चुनौती

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच ने गत एकदिवसीय मैच में 156 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी। वॉर्नर ने 69 रन , फिंच ने 114 रन एवं स्टीव स्मिथ ने शानदार 105 रन जड़े थे। मध्यक्रम में ग्लेन मैक्सवेल ने भी 19 गेंदो पर 45 रनों की आक्रामक पारी खेली थी।

एडॉम जाम्पा और हेजलवुड ने  तोड़ी थी भारतीय बल्लेबाजो कि कमर

भारतीय बल्लेबाजों को जोश हेजलवुड और एडॉम जाम्पा से सावधान रहना होगा। हेजलवुड ने पिछले मुकाबले में भारतीय टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से समेट दिया था।बीच के ओवरो में जाम्पा ने भारतीय बल्लेबाजों की जमकर परीक्षा ली थी। जाम्पा ने सर्वाधिक 4 विकेट एवं हेजलवुड ने 3 विकेट चटकाए थे।

हार्दिक पंड्या और धवन ने दिखाया था जज्बा 

शिखर धवन और हार्दिक पंड्या ने पिछले मुकाबले में मोर्चा संभाला था, और अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई थी । लेकिन टीम को जीत दिलाने में असमर्थ रहे।धवन ने 86 गेंदों में  74 रन बनाए थे। वहीं, पंड्या ने 76 गेंदों में 90 रन की आतिशी पारी खेली थी। पंड्या ने इस दौरान अपनी पारी में 7 चौके एवं 4 छक्के जड़े थे।

मो. शमी ही रहे थे किफायती ,निकाले थे 3 विकेट

पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल की जमकर धुनाई की थी। सिर्फ मोहम्मद शमी ही रनों पर लगाम लगाते दिखे और 3 विकेट भी निकाले थे।

छठे गेंदबाज की कमी खली

टीम इंडिया के धाकड़ आलराउंडर हार्दिक पंड्या को चोट की वजह से पिछले कुछ मैचो से गेंदबाजी नही कराई जा रही है । IPL में भी उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी। पहला एकदिवसीय मैच हारने के बाद कप्तान विराट कोहली ने भी छठवें गेंदबाज की कमी होने की बात कही थी।

भारतीय गेंदबाजो को निकालने होंगे विकेट

टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एवं स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने जमकर रन लुटवाए थे ।सीरीज में वापसी करने के लिए इन दोनों गेंदबाजो का फॉर्म में आना बहुत जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *