रिपोर्ट:सोमपाल गौतम
औरैया: भाग्यनगर ब्लॉक के बिनपुरापुर गांव में कृषि बिल के समर्थन में आयोजित गोष्ठी में पहुँचे इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया ने कहा जिस बिल पर कांग्रेस व अन्य राजनीतिक दलों द्वारा विरोध किया जा रहा है,उस बिल के लिए कांग्रेस सरकार वित्त मंत्री ने खुद कुबूल किया था कि मंडी एक्ट में बदलाव की आवश्यकता है। अब उन्ही बदलावों को भारत सरकार ने लागू कर दिया तो कांग्रेस समेत अन्य विरोधी दलों द्वारा किसानों को भ्रमित कर अपने राजनीतिक फायदे के लिए आंदोलन करवा रहे हैं। उन्होंने कहा इस बिल से किसानों को सीधा फायदा होगा। सरकार ने किसानों को कही भी फसल बेचने के लिए आजाद कर दिया है। सरकार ने इस बिल से बिचौलियों को खत्म करने के लिए लागू किया है। इस बिल में अनाज,दाल,आलू जैसी जरूरी चीजों को हटाने का प्रावधान किया है जिससे किसानों को उचित मूल्य मिल सके। यह बिल किसानों के हित के लिए लागू किया गया है।
कृषि बिल के समर्थन में किसानों के बीच पहुंचे इटावा सांसद
Leave a comment
Leave a comment