September 23, 2023
औरैया:कोरोना मरीजो के लिए जिलाधिकारी ने बढ़ाये मदद के हाँथ

औरैया:जनपद में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी औरैया श्री सुनील कुमार वर्मा ने कोरोना मरीजों की देखभाल हेतु सहायक उपकरण दान कर बढ़ाएं मदद के हाथ| जिलाधिकारी महोदय जब से औरैया की  प्रशाशनिक व्यवस्था का हिस्सा बने तब से ही उनके द्वारा किये मानवीय कार्य प्रकाश में आते रहते हैं इसी क्रम में कोरोना मरीजो एवं रोगियों कि देखभाल करने वाले कोरोना योद्धाओं की मदद करने के लिए –

जिलाधिकारी नें 15 पल्स ऑक्सीमीटर(Pulse Oximeter), 20 थर्मल स्कैनर(Thermal Scanner), 2000 ट्रिपल लेयर मास्क(Triple Layer Mask) और 200 लीटर सैनिटाइजर(Sanitizer) दान किया गया|इस प्रकार के मानवीय कार्य के लिए उनका व्यक्तित्व प्रशंसा का पात्र है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *