September 23, 2023
दर्जनों शौचालय सिर्फ कागजी दस्तावेजों पर,लाभार्थी खुले में शौच करने पर मजबूर

रिपोर्ट: सतेन्द्र सेंगर
औरैया:
सदर औरैया विकास खण्ड के ग्राम पंचायत अकबरपुर का है जहाँ के ग्राम प्रधान श्याम बाबू पर ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुये कहा है कि कई ग्रामीणों के नाम पर शौचालय बनाये जाने के नाम से रुपया निकला जा चुका है,परन्तु एक दर्जन से अधिक लाभार्थियों के शौचालय नही बने है,इतना ही नहीं सरकारी  विभागों  में कार्यरत व्यक्तियों  की महिलाओ एवं परिजनों के बैंक खाते के माध्यम मनरेगा मजदूरी भुगतान के रूप में लाखों रुपये की निकासी की गई जबकि नगला चिंतई में कई मजदूरों की मजदूरी के पैसे नही दिये है।अकबरपुर ग्राम पंचायत में अधिकारियों की मिलीभगत से गरीबों की योजनाओं का लाभ अमीरों को दिया जा रहा है,वहीं ग्राम प्रधान श्याम बाबू ने भी ग्रामीणों के द्वारा लगाये गये आरोपों को स्वीकार करते हुये ग्राम विकास अधिकारी/ सचिव की ओर इशारा करते हुये कहा कि मैने सचिव से कह दिया था,हमारी पंचायत में कोई गड़बड़ी न हो इतना ही नही ग्राम प्रधान को खुद पता नही है कि ग्राम पंचायत में कितने शौचालय,कितने आवास,या कहाँ क्या विकास कार्य हुये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *