रिपोर्ट- आयुष गुप्ता ,औरैया- मोपेड से औरैया मंडी समिति जा रहे एक सब्जी व्यापारी की निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या के दौरान उसका गुप्तांग भी काट दिया गया। घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। मौके पर पुलिस अधीक्षक समेत कई आला अधिकारी पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। हत्या के पीछे साजिश बताई जा रही है। बता दें कि अयाना थाना क्षेत्र के पुरवा अंतोल निवासी सुखपाल उम्र करीब 38 वर्ष सोमवार सुबह करीब चार बजे अपने मोपेड बाइक से सब्जी खरीदने के लिए औरैया मंडी की तरफ गए थे। काफी देर तक वो नहीं लौटे और अंतोल हाइवे के किनारे उनका खून से लथपथ शव पड़ा हुआ मिला। आसपास के लोगो ने पुलिस को सूचना दी कि हाइवे किनारे खेतों में एक गला व गुप्तांग कटा शव पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव के लोगों ने हत्या को लेकर हंगामा शुरू कर दिया।
मौके पर अयाना पुलिस ने पहुंच कर आक्रोशित लोगों को शांत कराया। पुलिस आसपास के दुकानों व ईंट भट्ठों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। इधर घटना को लेकर मृतक के घर में कोहराम मचने लगा। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक व निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गए।फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने ले लिए। फिलहाल पुलिस अब घटना के खुलासे के लिए हाथ पैर मारने में लगी हुई है।
क्या बोले सीओ अजीतमल-
सीओ अजीतमल प्रदीप कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह सूचना मिली कि अयाना थाना क्षेत्र के अंतौल के समीप हाइवे किनारे खून से लथपथ एक शव पड़ा है। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुच गए। और शव की शिनाख्त कराने में जुट गए। जिसके बाद शव की शिनाख्त अयाना थाना क्षेत्र के पुरवा अंतोल निवासी सब्जी सब्जी व्यापारी सुखलाल उम्र करीब 38 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सब्जी व्यापारी की निर्मम हत्या की सूचना पर मौके पर पहुँची एसपी व एएसपी-
अयाना थाना क्षेत्र के अंतौल के समीप सब्जी व्यापारी की निर्मम हत्या की सूचना मिलते ही एसपी अपर्णा गौतम व एएसपी शिष्यपाल मौके पर पहुंच गए। और हत्या का खुलासा करने के लिए टीमें लगाकर जल्द से जल्द हत्या का खुलासा करने का आदेश दिया।