September 23, 2023
यूपी पंचायत चुनाव: घर-घर पहुंच रहे पंचायत चुनाव के उम्मीदवार

मिहौली से ग्राम प्रधान पद हेतु युवा उम्मीदवार मनीष चतुर्वेदी

रिपोर्ट- आयुष गुप्ता/मोहित त्रिवेदी
औरैया: पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है प्रत्याशियों ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। शुक्रवार को सदर विकास खंड के कई ग्रामों में सुबह से शाम तक प्रत्याशी जनता जनार्दन की चौखट पर घूमते नजर आए। मिहौली से युवा उम्मीदवार मनीष चतुर्वेदी ने भी अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया। शुक्रवार को उन्होंने ग्राम बिचौली जोगीपुर मिहौली आदि जगहों पर जनसंपर्क किया उन्होंने जनता जनार्दन जनसंपर्क के दौरान भरोसा दिया कि अगर उन्होंने उन्हें प्रधान पद पर पहुंचाया तो गांव का चौमुखी विकास कराएंगे गांव में जो भी सड़कें होंगी उन सड़कों को बनवाया जाएगा साथ ही लोगों को शौचालय की योजनाओं से लाभान्वित कराया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ पवन शर्मा अमित शर्मा,अतुल कुमार चतुर्वेदी, रजनीश चतुर्वेदी,सर्वेश तिवारी विनय अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *