September 23, 2023

रिपोर्ट- आयुष गुप्ता (छोटू)

औरैया: पंचायत चुनाव के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट दिखाई दिया। कोरोना महामारी को लेकर लेकर और अचानक बढे केस के बाद नामांकन स्थल पर कड़ी सख्ती बरती गई। दूसरे दिन सभी ब्लाकों में जहां ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन किए गए। वहीं ककोर जिला मुख्यालय में जिला पंचायत सदस्य पद के नामांकन हुए सभी स्थानों पर पुलिस फोर्स तैनात रहा।

पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया गुरुवार को पूरी हो गई है। दूसरे दिन नामांकन के दौरान प्रशासन ने पूरी तरह से एहतियात बरती। बता दें कि पहले दिन नामांकन स्थल पर कई उम्मीदवार व उनके प्रस्तावक समर्थक कोरोना पोजटिव मिले थे जिस कारण आज सख्ती बरती गई। सदर विकास खंड में पहले दिन तो नामांकन के दौरान मेले जैसा माहौल रहा था मगर गुरुवार को पूरी तरह से शांति नजर आई चुनिंदा लोग ही नामांकन करते नजर आए। पुलिस भी चप्पे-चप्पे पर तैनात रही इसी तरह भाग्य नगर विकास खंड, बिधूना एरवाकटरा, अछल्दा,अजीतमल सहार आदि विकासखंड क्षेत्रों में भी दिनभर नामांकन प्रक्रिया चली। यहां पर ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन हुए। जिला अधिकारी सुनील कुमार ने सदर ब्लाक परिसर पहुंचकर नामांकन स्थल का जायजा लिया। वही ककोर मुख्यालय में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए पुलिस के कड़े पहरे में नामांकन दाखिल किए गए। दिनभर प्रशासनिक अधिकारी नामांकन स्थल का जायजा लेते रहे और हर पहलू पर नजर बनाए रहे।

करानी पड़ी कोरोना की जांच

पंचायत चुनाव में प्रधान पद जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन करने आए उम्मीदवारों व उनके प्रस्तावों को पहले कोरोना की जांच करानी पड़ी उसके बाद उनके नामांकन पत्र दाखिल हो सके। सदर विकास खंड के बाहर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक शिविर लगाकर यह जांच की गई। इसी तरह अन्य  विकास खंडों में भी शिविर लगाए गए वही ककोर मुख्यालय में भी शिविर लगाकर जांच की गई।

 

इन्होंने कराया नामांकन

सदर विकास खंड परिसर में स्थित नामांकन स्थल पर दूसरे दिन भी नामांकन कराने वालों की भीड़ रही पूर्व ब्लाक प्रमुख सदर राजकुमार दुबे की माताजी श्याम सुमननी ने ग्राम कौतेपुर से  प्रधान पद के लिए नामांकन दाखिल किया वही नसीराबाद से पंकज दीक्षित नंद गांव से बदन सिंह यादव,जैतापुर से अभिषेक यादव,गोहाना से हिरोशिमा एवं बमुरीपुर से रीना आदि ने नामांकन कराया। इसके अलावा अन्य प्रत्याशियों के नामांकन हुए।

नामांकन करने जाते प्रधान प्रत्याशी बदन सिंह यादव

 

नामांकन करने जाते नसीराबाद से ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी पंकज दीक्षित

 

सदर ब्लाक में नामांकन करने जाती पूर्व ब्लाक प्रमुख राज कुमार दुबे की माताजी

 

नामांकन करके वापस लौटते प्रधान प्रत्याशी रीना यादव

 

नामांकन करके वापस आते प्रधान प्रत्याशी हिरोशिमा

जिला पंचायत सदस्य पद हेतु हुए कई नामांकन

गुरुवार को नामांकन के आखिरी दिन जिला पंचायत सदस्य पद के लिए भी 1 दर्जन से अधिक नामांकन हुए। कांग्रेस से लगभग 11 उम्मीदवारों  के नामांकन की खबर हैं। जिसमें कांग्रेस  जिला अध्यक्ष शिववीर दुबे की पत्नी  विमल दुबे ने भी औरैया तृतीय  सीट से नामांकन कराया। वही औरैया तृतीय  सीट से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी प्रियंका दुबे पत्नी राजकुमार दुबे ने नामांकन कराया। कुल मिलाकर आज आखिरी दिन जिला पंचायत सदस्य पद के लिए भी कई नामांकन हुए।

ककोर में नामांकन दाखिल करती  भाजपा प्रत्याशी प्रियंका दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *