September 23, 2023
चौरी चौरा शताब्दी समारोह में सहयोग के लिए पालिका ने किया सम्मानित

रिपोर्ट- आयुष गुप्ता(छोटू )

औरैया : नगर पालिका परिषद ने चौरा चौरी शताब्दी समारोह में उल्लेखनीय सहयोग के लिये भारत प्रेरणा समिति के पदाधिकारियों को सम्मानित किया।नगर पालिका ने समिति के अध्यक्ष राष्ट्रीय कवि अजय अंजाम व महासचिव अविनाश अग्निहोत्री को सभी अधिकारियों व सभासदों की मौजूदगी में प्रतीक चिन्ह भेंट किया। अध्यक्ष प्रतिनिधि लालजी शुक्ल ने कहा कि अजय व अविनाश ने नगरपालिका की देखरेख में हो रहे इस आयोजन में भरपूर सहयोग किया। इसी बदौलत कार्यक्रम की गुणवत्ता व ऊर्जा में इजाफा हुआ। पालिका उनका इस कार्य हेतु उत्साह वर्धन करती हैं। इस मौके पर ईओ बलवीर सिंह, टीसी शैली गुप्ता, जेई जलकल विकास चौहान,जेई निर्माण पीपी सिंह, एकाउंटेंट वीपी सिंह, सेनेटरी इंस्पेक्टर मनोज निगौटिया, वरिष्ठ लिपिक नागेश, हेमंत दीक्षित, आमोद दुबे, लोकतंत्र सेनानी कृष्णमुरारी मिश्र , सीए ब्रजबिहारी पांडे, छुन्ना मिश्र, अनिल दीक्षित,अश्वनी मिश्रा,सोनू, हरपाल सिंह, रानू त्रिपाठी समेत गणमान्य जन  मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *