September 23, 2023
क्रांतिवीरों के 'द्रोण' को दी गई श्रद्धांजलि,पुण्यतिथि पर भारत प्रेरणा मंच ने किया याद

रिपोर्ट:आयुष गुप्ता (छोटू )
औरैया: स्वाधीनता संग्राम में क्रांतिकारियों के द्रोणाचार्य के नाम से विख्यात पंडित गेंदालाल दीक्षित को उनकी पुण्यतिथि पर भारत प्रेरणा मंच की ओर से श्रद्धांजलि दी गई। शहर के प्रमुख चौराहे पर स्थित पं गेंदालाल की प्रतिमा पर शहर के लोगों ने माल्यार्पण किया। मुख्य अतिथि समाजसेवी लाल जी शुक्ला ने कहा कि गेंदालाल जी के प्रति औरैया का जनमानस नतमस्तक है। इसीलिए गेंदालाल दीक्षित चौराहे पर यह प्रतिमा नगर पालिका की ओर से स्थापित कराई गई है। आयोजक संस्था भारत प्रेरणा मंच के महासचिव अविनाश अग्निहोत्री ने अमर शहीद गेंदालाल व उनकी संस्था मातृवेदी के कार्यों की सराहना की। संस्था के अध्यक्ष व राष्ट्रीय कवि अजय अंजाम ने कहा कि जन्मभूमि न होने के बावजूद इस अमर क्रांतिकारी ने औरैया में रहकर क्रांति की अलख जगाई तिलक इंटर कालेज में प्रवक्ता रहते हुए उन्होंने बीहड़ के तमाम बागियों को मातृवेदी से जोड़कर अंग्रेजो के खिलाफ मोर्चा खोला था। इस मौके पर मनोरमा महाविद्यालय के प्रबंधक रमाकांत अवस्थी,ज्ञान सक्सेना व अशोक त्रिपाठी ने भी क्रांतिवीर के विषय में बताया। अध्यक्षता कर रहे आचार्य मनोज अवस्थी ने कहा कि देश हमेशा अपने अमर शहीदों को याद करता रहेगा और उनकी कुर्बानियों के प्रति नतमस्तक भी रहेगा। केके चतुर्वेदी ने अमर शहीद के बलिदान को प्रणम्य बताया। सूबेदार मेजर गिरेन्द्र सिंह परिहार,कैप्टन जगपाल सिहं भदौरिया,सुरेश सेंगर,रामकृष्ण पाल गणेश दत्त मिश्रा सभासद पंकज अवस्थी सज्जन दीक्षित चन्दू तिवारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *