September 23, 2023
abvpauraiya

औरैया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नगर इकाई द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती का आयोजन नारी शक्ति दिवस के रूप में फफूंद रोड स्थित गुलाब सिंह महाविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जिला प्रमुख डॉ गोविंद द्विवेदी जी ने नारी सशक्तिकरण पर बल देते हुए कहा कि स्त्री का सशक्तिकरण उसका शारीरिक रूप से सुद्र्ढ़ होना नहीं अपितु बौद्धिक रूप से मजबूत होना है। इसी क्रम में नगर उपाध्यक्ष विनीता पांडेय जी ने रानी लक्ष्मीबाई को केन्द्र में रखकर स्त्रियों  को उनके लक्ष्य के प्रति सचेत रहने को कहा। हिंदी शिक्षक गोपाल जी अग्निहोत्री ने स्त्री को संवेदना का स्वरुप बताकर उन्हें परम पूज्यनीय बताया ।

जिला संयोजकं सोमू सविता ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक स्त्री में रानी लक्ष्मी बाई विधमान है इसलिए वह परम पूज्यनीय हैं । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ गोविंद द्विवेदी जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती विनीता पाण्डेय (नगर उपाध्यक्ष), गोपाल जी अग्निहोत्री (शिक्षक गुलाब सिंह महाविद्यालय ), श्री अम्बिका प्रसाद (शिक्षक गुलाब सिंह महाविद्यालय), आर के त्रिपाठी(बी.एड. विभागाध्यक्ष गुलाब सिंह महा विद्यालय ) एवं गोपाल जी पाण्डेय(कवि) उपस्थित रहे। इस कायर्क्रम का संचालन कार्य कारिणी सदस्य कुलदीप सेंगर के द्वारा किया गया।

जिला संयोजक सोमू सविता, नगर मंत्री पदमेश शुक्ला जी,कुलदीप सेंगर,प्रतीक सेंगर ,राहुल शर्मा आदि कार्यकर्ता एवम आधा सैकड़ा दर्जन छात्राएं उपस्थित रहकर कार्यक्रम का हिस्सा बने ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *