September 23, 2023
India vs Australia 2020

India vs Australia 2020: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वन-डे सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 375 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। कप्तान एरोन फिंच(114) एवं कप्तान स्टीव स्मिथ (105) ने शानदार शतक लगाए। डेविड वार्नर(69) अर्धशतक बनाकर मो. शमी का शिकार हुए एवं बीच में ग्लेन मैक्सवेल ने भी 45 रनों की आक्रामक पारी खेली। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 59 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट झटके। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 8 विकेट खोकर 308 रन ही बना सकी और 66 रनो की करारी हार का सामना करना पड़ा।

शिखर धवन का अर्द्धशतक

ओपनर शिखर धवन ने अपने वनडे करियर का 30वां अर्धशतक पूरा किया। धवन ने 86 गेंदो पर 74 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत के पास तक नही ले जा सके। मयंक अग्रवाल ने शुरआती ओवरों ने कुछ अच्छे शॉट दिखाए लेकिन जल्दबाजी में दिख रहे अग्रवाल भी कुछ खास नही कर सके और 22 रन के निजी स्कोर पर हेजलवुड की गेंद पर पवेलियन की ओर रवाना हो गए।

मध्यक्रम धड़ाम

भारतीय कप्तान विराट कोहली ,श्रेयश अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल अपनी टीम के लिए भी कुछ खास नही कर सके।टीम में एकाएक विकेट गिरते रहे वंही धवन ने अपना छोर मजबूती से थामे रखा।

हार्दिक पंड्या की जबरदस्त बल्लेबाजी

टीम की ओर से सर्वोच्च स्कोरर रहे हार्दिक पांड्या ने भारतीय दर्शकों को जीत की उम्मीद दिखाई लेकिन वो भी भारत को जीत की दहलीज तक नही पहुंचा सके और जाम्पा की गेंद बड़ा शॉट मारने के प्रयास में स्टार्क को कैच थमा दिया।

एडम जाम्पा और हेजलवुड की शानदार गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलिया की ओर से जाम्पा और हेजलवुड ने अपनी टीम के लिए शानदार गेंदबाजी की और टीम को जीत के दरवाजे तक ले जाने में अपना अहम रॉल दिया। जाम्पा ने 54 रन देकर चार विकेट लिए एवं हेजलवुड ने भारतीय मध्यक्रम को पूरी तरह से समेट दिया और तीन विकेट अपने नाम किए,जिसमे विराट कोहली का विकेट सबसे अहम था।

प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने आक्रामक शतक लगाया और इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *