IndvsAus 2020 :टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी कंगारुओं की टीम ने अच्छी शुरुआत दी। ओपन करते हुए ऑस्ट्रेलिया की ओर से एरोन फिंच और डेविड वार्नर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई।
फिंच का शतक
एरोन फिंच ने 124 गेंदो का सामना करते हुए 114 रनों की शानदार कप्तानी पारी खेली और बुमराह का शिकार हुए।
स्मिथ का शतक
स्टीव स्मिथ ने 105 रनो की आक्रामक पारी खेली, जिसमे उन्होंने 66 गेंदो का सामना करते हुए 11 चौके एवं 4 शानदार छक्के उड़ाए।
वॉर्नर का अर्द्ध शतक
डेविड वार्नर ने भी ओपन करते हुए टीम के लिए 76 गेंदो में 69 रनो की शानदार पारी खेली।
मैक्सवेल की तूफानी पारी
मैक्सवेल ने 19 गेंदो में 45 रनो की तूफानी पारी खेल टीम को अच्छे स्कोर की ओर अग्रसर किया।
मो. शमी को मिले तीन विकेट
भारत की और से मो.शमी ने शानदार गेंदबाजी की। शमी ने 10 ओवर में 59 रन देकर तीन शिकार किए।