September 23, 2023
15 अगस्त को होंगे सम्मानित | Auraiya News

डेस्क: समाज में नई अलख जगाकर जनपद के सर्वागीण विकास में योगदान देने वाले लोगों को डीएम औरैया की नई पहल “औरैया रत्न” के अंतर्गत सम्मानित किया जायेगा। वहीं इस रत्न की श्रेणी में विभिन्न क्षेत्रों के अपने अपने क्षेत्र में बेहतर योगदान देने वालों को पुरस्कृत किया जायेगा। जिसमें से औघोगिक विकास और पर्यावरण के क्षेत्र में राघव मिश्रा (होटल राघव पैलेस, दिबियापुर), पांडेय एंड पांडेय बदर्स-प्रबंधक श्री हरिनारायन तिवारी,पांडेय एंड पांडेय बदर्स प्रबंधक- श्रीधर उर्फ मख़लू पांडेय, प्रशासनिक सेवा में बेहतर कार्य करने के लिये रमेश यादव (उपजिलाधिकारी औरैया), रावेंद्र कुमार सिंह (सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी), चिकित्सा एवं सेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले डॉ प्रमोद कटियार( मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जनपद औरैया), डॉ विशाल अग्निहोत्री (जिला कुष्ठ सलाहकार) व उनके साथ डॉ शिशिर पुरी(अपर मुख्य चिकित्साधिकारी), समाज सेवा में बेहतर कार्य वाले राजवर्धन शुक्ला( प्रबंधक ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसाद संस्थान,बनारसीदास, औरैया), आनंद गुप्ता (प्रबंधक एनजीओ एक विचित्र पहल सेवा समिति), संस्कृति साहित्य एवं पत्रकारिता क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले अजय शुक्ला ‘अंजाम’, मुनीष कुमार त्रिपाठी आदि लोगों इस पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। औरैया रत्न से सम्मानित इन लोगों को आगामी स्वतंत्रता दिवस में प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान राशि भेंट की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *