September 23, 2023
मजदूरों ने रोजगार सेवक पर रुपए हड़पने का लगाया आरोप

रिपोर्ट: आयुष गुप्ता (छोटू )

औरैया: सदर विकास खंड की ग्राम पंचायत आनेपुर के मजदूरों ने गांव के ही रोजगार सेवक पर रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। मनरेगा मजदूरों ने एक लिखित शिकायत पत्र कोतवाली पुलिस के अलावा पुलिस अधीक्षक को दिया है। एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में उन्होंने उक्त रोजगार सेवक से रुपए वापस कराने की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक को दिया गया शिकायती पत्र
पुलिस अधीक्षक को दिया गया शिकायती पत्र

पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में छाया देवी पत्नी कृष्ण पाल सिंह ने बताया है कि वह आनेपुर के मजरा समरथपुर की रहने वाली है। महिला के अनुसार उसने मनरेगा में गांव में काम किया था। गांव के ही रोजगार सेवक मोहित ने उसके जॉब कार्ड एवं अन्य कागजी सामग्री बैंक में खाता खुलवाने के लिए ले ली थी। बताया कि इस रोजगार सेवक के पास पूर्वांचल बैंक की ग्रामीण शाखा थी। मनरेगा मजदूर छाया देवी  ने आरोप लगाया है कि उक्त रोजगार सेवक ने उसके सारे रुपए निकाल लिए इसकी जानकारी तब हुई जब वह मुख्य शाखा गई। इसी तरह बालकुमारी, मुस्तकीम,भोले बीना आदि के भी पैसे रोजगार सेवक सेवक ने हड़प लिए। अधिकारियों को भेजे गए शिकायती पत्र में न्याय की गुहार लगाते हुए मनरेगा मजदूरों ने रोजगार सेवक से रुपए वापस दिलाए जाने की मांग की है। गौरतलब है कि इससे पहले भी रोजगार सेवक के खिलाफ गांव के कई लोग शिकायत कर चुके हैं लेकिन उस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। यही कारण है कि कार्यवाही न होने की वजह से उसके हौसले दिनों-दिन बुलंद होते जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *