औरैया: जनपद में साइबर अपराधों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए औरैया पुलिस (Auraiya Police) ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार के निर्देशन में साइबर सेल/साइबर क्राइम थाना की टीम ने तत्परता से कार्य करते हुए साइबर ठगी के शिकार पीड़ितों को उनकी मेहनत की कमाई वापस दिलाई है। इस प्रयास के फलस्वरूप कुल 6,54,853 रुपये की धनराशि पीड़ितों को लौटाई गई है।
पीड़ितों में आशीष पोरवाल कोतवाली औरैया निवासी को 3,61,000 रुपये, गौरव भूपन शर्मा कावालिया औरैया निवासी को 1,42,000 रुपये, आरक्षी दीपक वर्तमान नियुक्ति थाना ऐरवाकटरा को 60,000 रुपये, शिवा सोनी थाना बिधूना निवासी को 50,000 रुपये, और शैलेश कश्यप थाना बिधूना निवासी को 41,853 रुपये वापस किए गए हैं। इस सफलता में साइबर क्राइम टीम औरैया (Cyber Crime Team Auraiya) के निरीक्षक श्री दीपक कुमार, मुख्य आरक्षी अनुराग यादव, आरक्षी रामशरण यादव, और आरक्षी राम कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
सभी पीड़ितों के द्वारा पुलिस अधीक्षक औरैया (SP Auraiya) व साइबर सेल/साइबर क्राइम थाना के कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्रवाई से स्पष्ट है कि औरैया पुलिस साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और उनकी सतर्कता और तत्परता के कारण ही पीड़ितों को उनका धन वापस मिल सका है।