September 23, 2023
विश्व दिव्यांग दिवस: जाने क्या है इसका उद्देश्य और इस बार की थीम

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पूरे विश्व में 3 दिसंबर के दिन मनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष आज के दिन दिव्यांगों के विकास एवं कल्याण के लिए योजनाओं का समावेश होता है। दिव्यांगों को समाज में बराबरी के अवसर मुहैया करने पर गहन अध्ययन किया जाता है। प्रत्येक वर्ष दुनिया के अधिकतम देशों में आज ही के दिन दिव्यांगों के उत्थान, प्रोत्साहन, स्वास्थ्य एवं आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से कार्यक्रम प्रसारित किए जाते हैं। लेकिन इस बार कोरोना के चलते अधिकतर जगहों पर ऑनलाइन कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

दिव्यांग दिवस का उद्देश्य

इस दिवस का मुख्य उद्देश्य यह है कि समाज मे दिव्यागों के प्रति लोगों के व्यवहार में बदलाव लाना । विकलांग व्यक्तियों के प्रति करुणा, आत्म-सम्मान, अधिकार और बेहतर जीवन के लिए समर्थन प्रदान करना ।

दिव्यांग दिवस की थीम

संयुक्त राष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट www.un.org के अनुसार इस वर्ष  दिव्यांग दिवस की थीम है – ”बेहतर पुनर्निमाण: कोविड-19 के बाद की दुनिया में विकलांग व्यक्तियों के लिए समावेशी, सुलभ और अनुकूल माहौल हो.” विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस थीम का समर्थन किया है,और Covid-19 महामारी के दौरान विकलांग व्यक्तियों की जरूरतो पर विशेष बल दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *