September 23, 2023
प्रधान के साथ अनहित होगा तो खुलकर लडेगे : जितेंद्र

प्रेस वार्ता करते प्रधान संगठन के पदाधिकारी

रिपोर्ट- आयुष गुप्ता,औरैया: जिले के विकासखंड एरवाकटरा की ग्राम पंचायत बढिन में प्रधान द्वारा कराए जा रहे विकास कार्य की जहां एक ओर लोग सराहना कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग विरोध करने में लगे हुए हैं। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने प्रधान हमला भी बोल दिया । इस मामले को लेकर ग्राम प्रधान संगठन ने आर पार की लड़ाई का ऐलान किया है। प्रधान संगठन के जिला संयोजक और जिला अध्यक्ष ने ऐलान किया कि अगर प्रधानों का उत्पीड़न किया जाएगा तो वह बर्दाश्त नहीं करेंगे।

बताते चलें कि ग्राम पंचायत बढिन में मुकेश कुमार नवनिर्वाचित प्रधान और वह अपने गांव में विकास कार्य करा रहे थे इसी दौरान जब वह  अपने गांव में संपर्क मार्ग पर मिट्टी भराई करा रहे थे। तभी गांव के हरिशंकर चौबे, अभिषेक चौबे,गोलू चौबे आदि ने आकर उन्हें डराया धमकाया और एलानिया धमकी दी अगर उनके आदमी काम नहीं करेंगे तो फिर कोई भी काम नहीं करेगा। इतना ही नहीं उन्होंने अपने आदमी भी विकास कार्य में लगाने की धमकी दी। साथ ही साथ मारपीट कर मौके से फरार हो गए। जब यह बात प्रधान ने अपने संगठन के नेताओं को बताई तो उनमें रोष व्याप्त हो गया। प्रधान संगठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पांडेय,जिला संयोजक जितेंद्र यादव व जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह आदि ने ऐलान किया कि अगर प्रधानों का शोषण और उत्पीड़न होगा तो वह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। प्रधानों की हर लड़ाई लड़ी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *