रिपोर्ट- आयुष गुप्ता, कानपुर देहात: राष्ट्रपति बनकर पहली बार अपने गृह जनपद कानपुर देहात आए रामनाथ कोविंद को जहां जिले की जनता ने हाथों हाथ लिया। वही अपनी ग्रह भूमि को सलाम करना नहीं भूल पाए। अपने गांव परौख जाने से पहले घर की माटी को उन्होंने प्रणाम किया, इतना ही नहीं गांव के मंदिर में पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम में शिरकत की और इसके बाद अपने गंतव्य को रवाना हो गए।
मालूम हो कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का गांव कानपुर देहात जनपद के परौख में है। राष्ट्रपति बनने के बाद वह भले ही कानपुर व लखनऊ आए हो लेकिन पहली बार उनका आना अपने गांव में रहा है। यही कारण है कि पिछले 15 दिनों से 3 जनपदों का प्रशासन उनके आने की तैयारियों में लगा हुआ था। विशेष ट्रेन से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दिल्ली से चलकर अपने गांव पहुंचे। इस बीच पड़ने वाले रेलवे स्टेशनों पर राष्ट्रपति की सुरक्षा पूरी तरह से चाक-चौबंद रखी गई। औरैया के अलावा इटावा,कानपुर देहात का प्रशासन भी पूरी तरह से सुरक्षा में चाक-चौबंद रहा। रविवार को जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने गांव पहुंचे तो बचपन की यादें उन्होंने ताजा कर दी। गांव पहुंचने से पहले उन्होंने अपने गृह जनपद यानी कि अपने गांव की माटी को सलाम किया। यहां पर उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी पत्नी व परिवार मौजूद रहा।
कानपुर देहात: राष्ट्रपति ने घर की माटी को किया सलाम

औरैया टाइम्स एक क्षेत्रीय हिंदी न्यूज़ पोर्टल है,हम अपने जनपदवासियो को जनपद की प्रत्येक छोटी से छोटी एवं बड़ी से बड़ी खबर से रूबरू करवाने का प्रयाश करते है और खबर की सत्यता की जाँच करके के ही अपने पाठको तक पहुंचाते हैं | यदि आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं या अपना लेख वेबसाइट पे पब्लिश करवाना चाहते हैं तो हमें (auraiyatimes.in@gmail.com)
Leave a Comment
Leave a Comment