औरैया: आयकर विभाग ने कल यानि गुरूवार को देश के दो मीडिया संस्थानों दैनिक भास्कर ग्रुप और भारत समाचार पर कथित टैक्स चोरी के आरोप में छापे मारे थे। यह छापें सम्बंधित मीडिया संस्थानों के अलग-2 कार्यालयों व उनमे कार्यरत कर्मचारियों के घर पर डाले गये थे । आपको बता दें भारत समाचार(Bharat Samachar) के लखनऊ कार्यलय व एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्रा के घर पर आईटी द्वारा छापे मारे गये थे । वहीँ दैनिक भास्कर(Dainik Bhaskar) ग्रुप के भोपाल(Bhopal), नॉएडा(Noida),जयपुर(Jaipur) आदि कार्यालयों एवं कर्मचारियों के घरों पर आईटी द्वारा छापे मारे गये थे । जिसके विरोध में आज दिनांक 23/07/2021 को जिला प्रेस क्लब औरैया,सदर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करेगा । यह धरना प्रदर्शन मीडिया की आवाज को दबाने, सच को दिखाने के बदले आईटी विभाग द्वारा मारे गये छापों के विरोध में किया जायेगा ।
जनपद के पत्रकार साथियों से जिला प्रेस क्लब औरैया का आवाहन
जिला प्रेस क्लब ने जनपद के सभी पत्रकारों से लोकतान्त्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन करने के लिए आवाहन करते हए एक सख्त सन्देश जनपद के पत्रकार साथियों तक पहुँचाया है और विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बनने के लिए समय पर पहुँचने का आग्रह भी किया गया है ।
“साथियों! आप विदित हैं कि हमें ईमानदारी, निष्पक्षता और निडरता के साथ पत्रकारिता करने से रोकने की लगातार नाकाम कोशिशें हो रही हैं। लोकतंत्र में प्रत्येक स्तंभ की जवाबदेही जनता के प्रति है। अपनी जिम्मेदारी समझते हुए मीडिया संस्थान और पत्रकार जन सरोकार से जुड़े मुद्दे लगातार उठा रहे हैं। अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए सरकार हमारी कलम और कैमरा पर सरकारी ताला लगाने की कोशिश कर रही है। यह एक प्रकार से अघोषित आपातकाल के समान ही है। ईमानदारी से कार्य करने वाले कई मीडिया संस्थानों और पत्रकारों के यहां आयकर का छापा डलवा कर सरकार हमे डराने की कोशिश कर रही है। हम इससे डरने वाले नहीं। हम सरकार की इस कार्यवाही का लोकतांत्रिक रूप से विरोध करेंगे। हम न झुकने वाले हैं और न ही टूटने वाले हैं। हमें झुकाने की कोशिश करने वालों को हम उखाड़ फेकेंगे।
अतः आप सभी से अनुरोध है कि दिनांक 23 जुलाई 2021 को सुबह 11 बजे सदर तहसील में पहुंचकर हम सरकार की इस अनैतिक कार्यवाही का विरोध प्रदर्शन करेंगे और महामहिम श्री राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन भी देंगे । आप सभी की उपस्थिति समय से उपरोक्त स्थान पर अनिवार्य है।” धन्यवाद…!! सुरेश मिश्रा (पूर्व जिलाध्यक्ष, जिला प्रेस क्लब,औरैया )