
पांचवी बार बना मुंबई इंडियन्स चैम्पियन
ड्रीम 11 IPL- 13 के फाइनल मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली को पांच विकेट से करारी शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत काफी खराब रही,एक बार फिर से ओपन करने आए दिल्ली के मार्क स्टोइनिस पारी की पहली ही गेंद पर तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने।रहाणे भी अपनी टीम के लिए कुछ खास नही कर सके और बोल्ट का शिकार बने। इसके बाद धवन ने कुछ शॉट लगाकर अच्छी फॉर्म का संकेत दिए लेकिन जयंत यादव ने क्लीन बोल्ड करके दिल्ली को बड़ा झटका दिया।पहली बार फाइनल खेल रही दिल्ली टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 65 रनों की एवं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 56 रनों की पारी खेल टीम को संभाला और 156 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में सफल रही।शानदार गेंदबाजी कर मुंबई ने साथ ही साथ बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया।मुम्बई की ओर से ओपन करने आए डी कॉक और रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत की।मुम्बई इंडियंस ने 8 गेंद शेष रहते फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। टूर्नामेंट में पहली बार लय में दिखे कप्तान रोहित शर्मा ने 68 रनों की शानदार पारी खेली।बल्लेबाज इशान किशन ने भी 33 रनों की पारी खेल रोहित का बखूबी साथ दिया।फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच रहे ट्रेंट बोल्ट ने तीन विकेट झटके।
ड्रीम इलेवन IPL 13 में ऑरेंज कैप का खिताब लोकेश राहुल ने एवं पर्पल कैप तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने अपने नाम की।वंही टूर्नामेंट में सबसे अधिक छक्के ईशान किशन के बल्ले से निकले।
इस सत्र का सबसे तेज अर्द्धशतक निकोलस पूरन ने महज 17 गेंदो में बनाया।
इस टूर्नामेंट में पाँच शतक लगे ।जिसमे लोकेश राहुल ,मयंक अग्रवाल,बेन स्टोक्स और शिखर धवन ने सर्वाधिक दो शतक लगाए।
टूर्नामेंट में सर्वाधिक स्कोर लोकेश राहुल (132 * रन)के नाम रहा।