September 23, 2023
अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत

रिपोर्ट : सतेन्द्र सिंह सेंगर

औरैया : दिबियापुर थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव के पास एक अधेड़ को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे  उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।रूरा कानपुर देहात निवासी 45 वर्षीय बालकिशन सविता रूरा से औरैया अपने रिश्तेदार की शादी शामिल होने लिए दिबियापुर की तरफ से औरैया जा रहा था । मंगलवार दोपहर अमरपुर गांव के पास चार पहिया अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची कंचौसी चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में कंचौसी चौकी इंचार्ज रामप्रकाश ने बताया शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और स्वजनों को सूचना दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *