September 23, 2023
अभद्र भाषा का विरोध करने पर दबंगो ने छात्रा को डंडो से पीट-पीटकर किया घायल

रिपोर्ट : सतेन्द्र सिंह सेंगर

बिधूना : सहायल थाना क्षेत्र के ग्राम सूख में छात्रा को दबंगो ने डंडो से पीट पीटकर किया घायल, छात्रा का पैर टूटा पीड़ित पिता रामनरेश ने थाने में तहरीर देकर पुलिस को बताया कि  मैं मजदूरी करने गांव में गया था। मेरी बेटी अपने भाई के लिए खाना लेकर खेत पर गई थी। जब वह खेत से लौट रही थी,तभी गली में बैठे मेरे ही परिवार के कुछ लोग बच्ची के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। जब उसने अभद्र शब्दों पर एतराज किया तो उन लोगो ने डंडो से मारपीट शुरू कर दी । जिससे उसका पैर में फ्रैक्चर  हो गया। वही थाना अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिल चुकी है,जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों पर उचित कार्यवाही की जाएगी। पीड़ित ने कहा है कि यदि उसे जल्द न्याय ना मिला तो वह इसके खिलाफ पुलिस के उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *