रिपोर्ट : सतेन्द्र सिंह सेंगर
औरैया : बुधवार को पुलिस अधीक्षक सुनीति के नेतृत्व में शहर के सुदिति ग्लोबल एकेडमी औरैया में निबन्ध एवम चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि क्षेत्रधिकारी यातायात सुरेंद्र नाथ यादव ने माँ शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की। विद्यालय प्रबन्धक डॉo आंनद ने अतिथियों का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया । विशिष्ट अतिथि के तौर पर सी ओ अमित कुमार सिंह व पी टी ओ रिहाना बानो उपस्थित रही । यातायात प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी ने कहा कि आपकी जिम्मेदारी ही आपको सड़क हादसों से बचा सकती है। पीटीओ रिहाना बानो ने बेटियों को शारिरिक क्षमता बढ़ाने के साथ मानसिक क्षमता को भी तेज करने का संकल्प दिलाया
मुख्यतिथि सुरेंद्र नाथ यादव ने कहा कि कंही कोई भी व्यक्ति सड़क हादसे में घायल हो जाता है तो आपके एक प्रयास से उसकी जान बच सकती है । उन्होंने कहा आपके सामने कभी कोई ऐसी घटना घटित हो तो घायल को अस्पताल में भर्ती करवा दें और एक गुड सेमेरिटन का कर्तव्य पूरा करें । विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया प्रतियोगिता में बी बी एस विद्यालय के बच्चों ने भी प्रतिभाग किया कक्षा 5 के छात्र निशान्त दुबे ने सड़क सुरक्षा पर गाना सुनाकर सभी अभिभावकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा कार्यक्रम का संचालन कर रहे राष्ट्रीय कवि अजय अंजाम ने मनोरंजक व यातायात जागरूकता से जुड़ी कविताएं सुना कर समां बांधा ।उनकी कविता “जरा सा हादसा होने पर हड्डी टूट जाती है, अगर हेलमेट न हो तो फिर खुपड़िया फूट जाती है “ पर खूब तालियां बजी। नीलम आनन्द ने यातायात के नियम व महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला ।
अंत मे विद्यालय प्रबंधन ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर सीओ सुरेंद्र नाथ यादव,सीईओ अमित कुमार सिंह ,पीटीओ मैडम रिहाना बानो ,पीएफआई सरवर तिवारी ,बीबीएस प्रबंधक गौरव भूषण शर्मा,होशियार सिंह ,आशीष सचान,अखिलेश कुमार,धीरज ,उत्तम देवेश तिवारी आदि लोग उपस्तिथ रहे ।