डॉक्टर प्रवीण सिंह जादौन

झाँसी: सहकार भारती के संस्थापक एवं संघ के वरिष्ठ प्रचारक स्वर्गीय श्री लक्ष्मण राव इनामदार की जयंती अग्रसेन विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मनाई गई। इस मौके पर सहकार भारती झांसी विभाग की सभी जिलों की बैठक भी आयोजित हुई, वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री डॉक्टर प्रवीण सिंह जादौन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रसेन विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रबंधक संतोष गुप्ता के द्वारा की गई, कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में पैक्स प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक सतीश सिंह सेंगर, श्रम सहकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक ब्रजेश गुप्ता, प्रदेश कार्य समिति सदस्य हरपाल सिंह चंदेल, प्रदेश एसएचजी सह प्रमुख गीता त्रिपाठी उपस्थित रहीं।

Auraiya News

कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत माता एवं श्रद्धये श्री लक्ष्मण राव इनामदार जी के चित्र के समक्ष पुस्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वहीं सभी पदाधिकारियों ने श्रद्धा स्वर्गीय श्री लक्ष्मण राव इनामदार जी को याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए उत्तर प्रदेश सहकार भारती के प्रदेश महामंत्री डॉक्टर प्रवीण सिंह जादौन ने सहकार भारती के संस्थापक लक्ष्मण राव इनामदार जी को याद करते हुए उनके बारे में विभाग के सभी पदाधिकारी को संस्मरण सुनाए, इसके साथ ही उन्होंने सहकार भारती की परिकल्पना के बारे में भी श्री लक्ष्मण राव इनामदार जी विचारों से अवगत कराया।

आगे उन्होंने बताया कि सहकारिता के सिद्धांत से ही देश की आर्थिक समृद्धि हो सकती है इसके साथ-साथ उन्होंने आगामी 27- 28 सितंबर को होने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रम के बारे में सभी कार्यकर्ताओं को अवगत कराते हुए बताया की राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय पाचपोर का झांसी आगमन हो रहा है, इस समय अवधि में वह सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों और एसएचजी के महिला सदस्यों से संवाद करेंगे। वहीं विभाग संयोजक अंचल अडजडिया ने विभाग के पदाधिकारी को 28 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा से से सभी को व्यवस्था सौंपी, इसके साथ ही विभाग के सभी पदाधिकारियों द्वारा उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री डॉक्टर प्रवीण सिंह जादौन को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उत्तर प्रदेश निर्माण सहकारी संघ लि० मैं निदेशक बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया, जहाँ उन्हें फूल मालाओं और शाल ओढ़ाकर स्वागत किया।

इस कार्यक्रम में जालौन जिला अध्यक्ष उपेंद्र सिंह ,झांसी महानगरअध्यक्ष सतीश राय ललितपुर जिला अध्यक्ष धर्मसिंह, संगठन प्रमुख विभूति संपर्क प्रमुख सुरेन्द्र, झांसी ग्रामीण जिला संपर्क प्रमुख दीपक मिश्रा मीडिया प्रमुख यशपाल सिंह, कुलदीप परिहार मोठ तहसील अध्यक्ष हुकुम सिंह राजकुमार गुप्ता जालौन, झांसी ग्रामीण महिला प्रमुख वन्दना कुशवाह महानगर एसएसजी प्रमुख अनिता चोरसिया, नीता माहौर सहित सहकर भारती के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *