औरैया- वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण के दौरान हमारे पत्रकार बन्धु श्री राम नरेश तिवारी जी निवासी उमरसाना थाना दिबियापुर जनपद औरैया जो दैनिक लोक भारती ककोर मुख्यालय के संवाददाता थे। कोविड-19 से संक्रमित हो गये थे तथा उपचार के दौरान उनकी दुःखद मृत्यु हो गई थी।आज दिनांक-02.06.2021 को पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती अपर्णा गौतम के निर्देशानुसार औरैया पुलिस परिवार की तरफ से क्षेत्राधिकारी सदर श्री सुरेन्द्र नाथ सिंह द्वारा उनके घर उमरसाना जाकर उनके परिवारीजनो के सहयोग हेतु राशि ₹ 51,000 की आर्थिक मदद की गई, साथ ही औरैया पुलिस द्वारा हरसम्भव मदद करने का भरोसा भी दिया गया।
मानवीय पहल: पत्रकार की दुःखद मृत्यु पर औरैया पुलिस ने की आर्थिक सहायता
औरैया टाइम्स एक क्षेत्रीय हिंदी न्यूज़ पोर्टल है,हम अपने जनपदवासियो को जनपद की प्रत्येक छोटी से छोटी एवं बड़ी से बड़ी खबर से रूबरू करवाने का प्रयाश करते है और खबर की सत्यता की जाँच करके के ही अपने पाठको तक पहुंचाते हैं | यदि आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं या अपना लेख वेबसाइट पे पब्लिश करवाना चाहते हैं तो हमें (auraiyatimes.in@gmail.com)