औरैया – महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी 25 जून को दिल्ली से दिल्ली-हावडा रेल मार्ग के माध्यम से प्रेसीडेंशियल ट्रेन द्वारा कानपुर नगर आयेंगे । दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग का जनपद में अछल्दा, पाता, फफूंद, कंचौसी रेलवे स्टेशन समेत 40 किलोमीटर का क्षेत्र पड़ता है । जिसकी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए आज पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती अपर्णा गौतम ने रुट व्यवस्था व उसकी सुरक्षा के सम्बन्ध में पुलिस कार्यालय ककोर में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमे अधिकारियों को सुरक्षा संबंधी कड़े निर्देश देते हुए पुलिस प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री शिष्यपाल, जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी,रेलवे पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी दिबियापुर, थानाध्यक्ष फफूंद, थाना प्रभारी अछल्दा, यातायात प्रभारी औरैया मौजूद रहे।