रिपोर्ट: सतेन्द्र सेंगर
औरैया : खानपुर चौराहा स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मु. इरसाद कुरैशी (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष) ने कार्यकर्ताओ के संग समाजवादी पार्टी के संरक्षक एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी का,82 वां जन्मदिवस मनाया । इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों व नेतागणों ने केक काटकर व मिष्ठान वितरित कर जन्मदिवस की खुशियाँ बांटी। साथ ही ईश्वर से उनके स्वस्थ व दीर्घायु होने की कामना की। इस दौरान मो. इरशाद कुरैशी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री सहित,मु मियां (सभासद औरैया),अनुज यादव (सहकारी संघ ककोर), कमरून निशा, सर्वेश कुमारी, गौरव यादव, डी.के. प्रधान जलोखर, गुलजार राइन, अनवार आदि कई लोग उपस्थित रहे ।
समाजवादी पार्टी के मुखिया का मनाया गया जन्मदिवस
औरैया टाइम्स एक क्षेत्रीय हिंदी न्यूज़ पोर्टल है,हम अपने जनपदवासियो को जनपद की प्रत्येक छोटी से छोटी एवं बड़ी से बड़ी खबर से रूबरू करवाने का प्रयाश करते है और खबर की सत्यता की जाँच करके के ही अपने पाठको तक पहुंचाते हैं | यदि आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं या अपना लेख वेबसाइट पे पब्लिश करवाना चाहते हैं तो हमें (auraiyatimes.in@gmail.com)
Leave a comment
Leave a comment