फफूंद:रविवार को फफूंद नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि अनुराग शुक्ला ने नगर स्थित औरैया रोड मोहल्ला मोतीपुर,व ककोर रोड नहर कोठी गौशालाओं में पहुंच कर साफ-सफाई करा कर गायों को तिलक लगाकर फूल माला पहनाकर गुड चना केला खिलाकर पूजन वंदन किया व गोपाष्टमी का पर्व विधि विधान से मनाया इस मौके पर नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि अनुराग शुक्ला ने कहा कि गाय माता हमारी संस्कृति एवं पूंजी है इनको स्वस्थ एवं संरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है गायों को चिकित्सीय सुविधा के साथ साथ भूसा एवं हरा-चारा समय से उपलब्ध कराया जाए ताकि किसी भी गाय की अकारण मृत्यु न हो सके इस मौके पर पशु चिकित्सक अहिबरन सिंह,नगर पंचायत के बाबू मोहम्मद रिजवान,मनीष शुक्ला,राजीव उर्फ लाला दिवाकर ,अवनीश राजपूत,मुकेश कुशवाहा,दीपेश,विमलेश कठेरिया, संजय,अरुण कुमार,राजकुमार,रेनू गुप्ता आदि ने मिलकर गोपाष्टमी के पर्व पर गायों का पूजन किया और आशीर्वाद लिया।