रिपोर्ट : सतेन्द्र सिंह सेंगर
औरैया: अछल्दा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भुलईपुर में डा. मुकेश यादव सुभानपुर ,लहटोरिया के प्रधान एवं प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य बार्ड न.3 अछल्दा औरैया (उ.प्र) ने रामलीला का फीता काट कर उद्घाटन किया है। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के पदचिन्हों पर चलकर काम करे। इस मौके पर राहुल यादव (शेरा) प्रधान भुलईपुर, सौरभ यदुवंशी कट्टर भाई, सुनील यादव, व अन्य लोग मौजूद रहे।