औरैया: त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव 2021 को सकुशल व निष्पक्षपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने को देखते हुए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सहायल पुलिस ने पूर्व प्रधान द्वारा मतदाओं को लुभाने हेतु लाये गये 40 सोलर पैनल व 40 पोल बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की। वोटरों को लुभाने के लिए पूर्व प्रधान द्वारा किये गये इस कार्य कि सूचना राजीव कुमार(ग्राम पंचायत अधिकारी) ने थाना सहायल पुलिस को दी।उन्होंने बताया कि पूर्व ग्राम प्रधान लखनों बीरेन्द्र बाबू निवासी पहाड़पुर थाना सहायल औरैया जिनकी पत्नी इस बार ग्राम पंचायत प्रधान पद की प्रत्याशी है, अपने घर पर 40 सोलर पैनल व 40 पोल रखे हैं । इस सूचना पर थाना सहायल पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर जाकर जानकारी की गई तो पता चला कि प्रधान प्रत्याशी के पति बीरेन्द्र बाबू द्वारा चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं प्रभावित करने हेतु प्रलोभन देकर उनके घर में सौर ऊर्जा लगवाने हेतु 40 सोलर पैनल व 40 पोल एकत्रित किये गये थे, जिनकों मतदाताओं में वितरित कर उनके वोट अपने पक्ष में प्राप्त कर सके। पूर्व प्रधान बीरेन्द्र बाबू द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है जिसके तहत वीरेन्द्र बाबू निवासी पहाड़पुर थाना सहायल जनपद औरैया के विरुद्ध मु0अ0सं0 65/21 धारा 171-H IPC पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई है ।
थाना सहायल पुलिस ने पूर्व प्रधान द्वारा मतदाओं को लुभाने हेतु लाये गये 40 सोलर पैनल व 40 पोल बरामद किये
औरैया टाइम्स एक क्षेत्रीय हिंदी न्यूज़ पोर्टल है,हम अपने जनपदवासियो को जनपद की प्रत्येक छोटी से छोटी एवं बड़ी से बड़ी खबर से रूबरू करवाने का प्रयाश करते है और खबर की सत्यता की जाँच करके के ही अपने पाठको तक पहुंचाते हैं | यदि आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं या अपना लेख वेबसाइट पे पब्लिश करवाना चाहते हैं तो हमें (auraiyatimes.in@gmail.com)
Leave a comment
Leave a comment