September 23, 2023
थाना बिधूना पुलिस ने घर के अन्दर अवैध रूप से देशी शराब बनाने वालों को किया गिरफ्तार

थाना बिधूना पुलिस ने घर के अन्दर अवैध रूप से देशी शराब बनाने वालों को किया गिरफ्तार

बिधूना : प्रदेश के विभिन्न जनपदों से जहरीली एवं मिलावटी शराब के तमाम मामलों एवं आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए थाना बिधूना पुलिस अंकुश लगाने की कोशिश कर रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 03.04.21 को थाना बिधूना पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर क़स्बा बिधूना के आदर्शनगर कालौनी से एक व्यक्ति ओमपाल पुत्र सियाराम व श्रीमती सुमन पत्नी स्व0 रामनारायण को गिरफ्तार किया,जो अवैध रुप से अपने घर के अंदर अवैध देशी शराब का निर्माण कर रहे थे। जिनके कब्जे से शराब भट्टी व 35 लीटर अवैध देशी शराब बरामद हुई तथा इनके बगल वाले मकान मे श्रीमती मुन्नी देवी पत्नी श्रवण निवासी आदर्शनगर कालौनी कस्वा व थाना बिधूना अपने  घर में अवैध रुप से शराब भट्टी लगाकर देशी शराब बना रही थी जो पुलिस को देखकर घनी बस्ती में भाग गयी और पुलिस टीम की पकड़ में न आ सकी ।थाना बिधूना पुलिस ने  मौके से शराब भट्टी  व 05 लीटर  अवैध देशी शराब बरामद की  तथा इनके घरों के पास पडी खाली जगह में प्लास्टिक के पीपों मे भरकर जमीन मे गाढी गयी करीब 3500 लीटर  लहन बरामद हुआ, जिसे बिधूना पुलिस टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *