औरैया: प्रदेश के विभिन्न जनपदों से जहरीली एवं मिलावटी शराब के तमाम मामलों एवं आगामी होली के त्यौहार व पंचायत चुनाव को देखते हुए थाना कोतवाली औरैया पुलिस अंकुश लगाने की कोशिश कर रही है।सूत्रों की माने तो नकली व मिलावटी शराब की तस्करी जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे अधिक हो रही है।जिसके सेवन से ग्रामीणों को अनेक प्रकार के नुकसान उठाने पड़ रहें इन्ही सभी विषयों को गंभीरता से देखते हुए थाना कोतवाली औरैया पुलिस नकली व मिलावटी शराब के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में आज रात्रि को एक मुखबिर की सूचना पर ग्राम द्वारिकापुर में दो बदमाशों द्वारा अवैध रूप से अपमिश्रित शराब बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही थी,जिस पर थाना कोतवाली औरैया पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए छापा मारा गया और इस नाजायज शराब के कारोबार व दोनों कारोबारियों को रंगे हाथों पकड़ा गया, थाना कोतवाली औरैया पुलिस ने अवैध रूप से संचालित शराब की फैक्ट्री के साथ साथ अनेक उपकरण जैसे भट्टी,अपमिश्रित शराब 225 लीटर,1500 लीटर लहन,यूरिया,एलपीजी गैस सिलेंडर व चूल्हा आदि उपकरण बरामद किये । पुलिस द्वारा पूछताछ पर दोनों अभियुक्तों(हरीशंकर पुत्र शिवनारायण दोहरे व सुरेश कुमार पुत्र राजाराम दोहरे) ने बताया की वह इन मिलावटी शराब को बनाने में बबूल की छाल,गुड़ व यूरिया भी मिलाते थे जिससे शराब की तीव्रता के गुना बढ़ जाती है इस मिलावटी शराब का कारोबार पास के गांवों में फुटकर बेचते थे। आगामी होली के त्यौहार व पंचायत चुनाव को देखते हुए भारी मांग होने पर अपमिश्रित शराब को ड्रमों में स्टोर कर रखा था।इस प्रकरण में थाना कोतवाली औरैया पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नाजायज कारोबार को पूरा नष्ट कर दिया है। औरैया पुलिस द्वारा की जा रही इस प्रकार की कार्रवाई से जनपदवासी बहुत प्रभावित हैं ।