
रिपोर्ट:सोमपाल गौतम
औरैया: जनपद के कंचौसी कस्बे में चल रहे किसान आंदोलन के 12वें दिन किसानों ने कृषि राज्य मंत्री के आवास पर घेराव कर ज्ञापन सौंपा कृषि राज्य मंत्री की अनुपस्थिति में उनके पुत्र श्याम राजपूत ने ज्ञापन लेकर मंत्री जी को ज्ञापन भिजवाने का भरोसा दिलाया। भीमराव अंबेडकर पार्क में 12वें दिन किसानों ने भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर मालार्पण कर धरना की शुरुआत की भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अमाशंकर राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित धरना सभा में किसानों ने तय किया कि जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपेंगे बाद में गांव गांव जाकर चौपाल लगाकर बैठकों का आयोजन करेंगे संयोजक दिनेश चंद्र कुशवाहा ने कहा कि सरकार ने किसानों को परेशान कर रखा है उनकी फसलों का समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है लेकिन सरकार हठधर्मिता कर रही है गिरीश सिकरवार ने सरकार को जनविरोधी बताया। प्रदर्शन में अखिलेश कुमार,प्रमोद पाल, रणजीत सिंह,अनिल कुमार वर्मा,गंगाचरण,शिव नारायण सहित तमाम किसान धरना सभा में उपस्थित रहें।