September 23, 2023
UP Panchayat Chunav 2021:उत्तर प्रदेश की 75 जिला पंचायत अध्यक्ष की सीटों में से 48 हुई आरक्षित,आरक्षण की सूची हुई जारी

UP Panchayat Election 2021: यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारियाँ पूर्ण जोराें पर है एवं सबकी नजर चुनाव की अधिसूचना जारी होने पर है। तभी यह पता चल पाएगा कि पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग और काउंटिंग कब होगी। इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले पंचायत चुनाव हो जाए ,इस बात के भी कयाश लगाए जा रहे हैं। बीते दिनों प्रारंभिक वोटर लिस्ट जारी हो चुकी है। जल्द ही फाइनल वोटर लिस्ट जारी हो सकती है।

14 जनवरी काे होगी अहम बैठक –

14 जनवरी को होने वाली बैठक में यूपी बोर्ड(UP Board) परीक्षाओं की तारीखों पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। गौरतलब है कि यूपी में 31 मार्च को पंचायत चुनावों की समाप्ति के बाद ही यूपी बोर्ड परीक्षाएं सम्पन्न करवाई जाएंगी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिए पंचायत चुनाव के प्रस्तावित कार्यक्रम का इंतजार किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विद्यालय परीक्षा केंद्र भी हैं जिन्हें पंचायत चुनाव के लिए मतदान केंद्र भी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त शिक्षकों की ड्यूटी परीक्षा के साथ साथ चुनाव में लगवाई जाएगी । अनुमान लगाया जा रहा है कि 14 जनवरी की हाेने वाली बैठक में तय हो जाएगा कि पंचायत चुनाव कब हो रहे हैं । ताे उसी हिसाब से ही यूपी बोर्ड की परीक्षा का कार्यक्रम तय होगा।

पंचायती राज मंत्री ने बताया कि 14 जनवरी तक परिसीमन का कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद आरक्षण का पूरा काम किया जाएगा। अभी तक ग्राम पंचायत सीटों पर आरक्षण निर्धारण जनपद मुख्यालय स्तर पर किया जाता था, लेकिन इस बार ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा, बीडीसी(BDC), प्रधान और जिला पंचायत सदस्यों की सीटों पर आरक्षण की व्यवस्था लखनऊ से ऑनलाइन तय होगी। पंचायतों में आरक्षण लागू करने के लिए राजस्व ग्रामों की जनसंख्या का आकलन किया जाएगा। पांच साल पहले चुनाव के समय ग्राम पंचायत की क्या स्थिति थी, और अब वर्तमान में क्या स्थिति है, उसी आधार पर तय किया जाएगा कि ग्राम पंचायत की सीट किस प्रत्याशी के लिए आरक्षित होगी।

इस बार एक साथ होंगे चार पदों के लिए चुनाव :

इस बार यूपी में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के चुनाव एक साथ होंगे। अभी तक की तैयारियां मार्च 2021 में चुनाव कराने की हैं। आरक्षण का फार्मूला जल्द ही तय हो जाएगा। वार्डों के आरक्षण(Reservation) की प्रक्रिया अगले महीने फरवरी के तीसरे सप्ताह तक पूरी कर ली जाएगी। वैश्विक कोरोना (Covid-19) महामारी के चलते प्रदेश में पंचायत चुनाव समय से नहीं हो पाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *